
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। पेड़ो की जड़ के पैसो को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई पुलिस ने मारपीट के मामले में दो आरोपियो को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उपजिलाधिकारी ने उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया।
गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगियावाला निवासी विपिन कुमार पुत्र खूब सिंह व सोमपाल सिंह पुत्र ठाकुर सिंह में पेड़ो की जड़ो के पैसो को लेकर हुई बहस के बाद मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान पुलिस ने दोनो का शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विपिन कुमार और सोमपाल का शांति भंग के आरोप में चालान कर उन्हें उपजिलाधिकारी न्यायालय में पेश किया। जहां उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने उन्हे जमानत पर छोड़ दिया।