
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। एक लाख रुपये बतौर बयाना लेकर भूमि किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तेहरीर देकर की गई है।
नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला निवासी आएशा पत्नी समीर ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि उसने नगर के वेयरहाउस के पास स्थित 100 गज भूमि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गड़ुवाला निवासी नफीस पुत्र साबिर से 2 लाख 60 हजार रुपये में 28 अगस्त 2018 को खरीदी थी। शिकायत में कहा गया है कि उक्त भूमि विक्रेता ने सौदे के समय 50 हजार रुपये बतौर बयाना लिए थे और बाद में पुनः 50 हजार रुपये लिए थे । आरोप है कि उक्त भूमि विक्रेता ने एक लाख रुपये लेने के बाद उक्त भूमि किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी और अब उनके एक लाख रुपये वापस नहीं कर रहा है। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगायी है।