
मुरादाबाद डीवीएनए। ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला के जंगल में अमीर हमज़ा नामक किसान के खेत मे एक मृत सारस, एक कबूतर व एक चिड़िया मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक, एक अन्य सारस गम्भीर घायल है।
फ़िलहाल पक्षियों की मौत के कारण की अभी कोई पुष्टि नहीं हो पायी है। लेकिन वर्तमान समय मे बर्ड फ़्लू बीमारी का डर लोगो में है। जिसकी वजह से पक्षियों की इस तरह से मौत की ख़बर के बाद लोगो मे और भी अधिक भय बैठ गया है।
पशु चिकित्साधीक्षक से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि अभी मृत पक्षियों को उन तक नही लाया गया है । पक्षियों की जाँच के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
संवाद वसीम अब्बासी
Digital Varta News Agency