एटीएम व सिमकार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

एटीएम व सिमकार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

महराजगंज (डीवीएनए)। थाना पनियरा व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम व सिमकार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, कब्जे से 18 अदद एटीएम कार्ड,165 अदद सिम कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड, 6 अदद मोबाइल फोन व एक अदद मोटरसाईकिल बरामद कर 05 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12-1-2021 को थाना पनियरा पुलिस,साइबर सेल व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा एटीएम बदल कर फ्राड करने वाले अभियुक्तो को मु0अ0सं0 12/21 धारा 419, 420 भा0द0वि0 के अन्तर्गत मनोज कन्नौजिया,धर्मेन्द्र निषाद,अरुण कुमार गुप्ता, विवेक कुमार,मनीष मोदनवाल को किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता-
1.मनोज कन्नौजिया पुत्र ओमप्रकाश कन्नौजिया निवासी गढ़वा मुड़ेरी थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर उम्र 22 वर्ष
2.अरुण कुमार गुप्ता पुत्र श्री सूर्यनरायण गुप्ता निवासी कपरौली पोस्ट निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज 23 वर्ष
3.विवेक कुमार पुत्र रामाशंकर निवासी हिंदी मुहल्ला कस्बा निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज 22 वर्ष
4.नाम मनीष मोदनवाल पुत्र श्री प्रसाद मोदनवाल निवासी सिनेमारोड निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज 19 वर्ष
5.धर्मेन्द्र निषाद पुत्र श्री रामशरन निषाद निवासी कुँआचाप छावनी टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र 23 वर्ष
बरामदगी-
1.अपराध में प्रयुक्त फर्जी एटीएम कार्ड- 18 अदद (भिन्न-भिन्न बैंको के एटीएम कार्ड)
2.मु0अ0सं0-12/21 धारा- 419/420 भा0द0वि0 थाना पनियरा महराजगंज से सम्बन्धित-एक अदद एसबीआई0 एटीएम कार्ड ।
3.फर्जी एकाउन्ट खोलवाने में फर्जी आई0डी0 से प्रयुक्त एयरटेल सिम-150 अदद
4.फर्जी एकाउन्ट खोलवाने में फर्जी आई0डी0 से प्रयुक्त वोडाफोन सिम-15 अदद (कुल 165 अदद)
5.भोले भाले लोगो के फर्जी एकाउन्ट खोलवाने में प्रयुक्त आधार कार्ड 02 अदद
6.अपराध में प्रयुक्त चोरी का मल्टिमीडिया रियलमी फोन 01 अदद
7.फर्जी एकाउन्ट खोलवाने में व गैर जनपदो व राज्यों से एकाउन्ट हैक कर मनी ट्रान्जक्शन में प्रयुक्त मल्टिमीडिया फोन 06 अदद ( कुल 07 अदद)
8.अपराध में प्रयुक्त डिस्कवर मोटरसाईकिल चोरी की बिना नं0 के 01 अदद
9.अपराध में प्रयुक्त काली पल्सर UP56AK0268 01 अदद
अपराधिक इतिहास-1-अभियुक्त मनोज कन्नौजिया
1-मु0अ0सं0-74/2020 धारा-41/441/419 भा0द0वि0 थाना चौरी चौरा गोरखपुर
2-मु0अ0सं0-61/2018 धारा-41/441/419/414 भा0द0वि0 व 66 बी आइटी एक्ट थाना खोराबार गोरखपुर
3-मु0अ0सं0-32/2019 धारा-419/420 भा0द0वि0 व 66 बी आइटी एक्ट थाना गुलहरिया गोरखपुर
4-मु0अ0सं0-12/2021 धारा-419/420 भा0द0वि0 थाना पनियरा जनपद महराजगंज
5-मु0अ0सं0-973/2019 धारा-420 भा0द0वि0 थाना हरबोर कोच्ची सिटी केरल
अन्य अभियुक्तगणों की-
1-मु0अ0सं0-12/2020 धारा-420/419 भा0द0वि0 थाना पनियरा महराजगंज
2-मु0अ0सं0-973/2019 धारा-420 भा0द0वि0 थाना हरबोर कोच्ची सिटी केरल
विवरण पूछताछ-
पूछताछ में पाचो अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम लोगो का आपस में एक गैंग है जो साइबर अपराध कारित करते है तथा हम लोग भिन्न-भिन्न बैको के एटीएम कार्डो को अपने पास रखते है तथा मौका पड़ने पर जनपद व गैर-जनपदो में एटीएम मशीनो के पास भोले भाले लोगो को धोखा देकर उनका एटीएम बदल देते है और उनके एटीएम का कोड जानकर दूसरे एटीएम मशीन से पैसा निकाल लेते है तथा सरकार आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गाँव में जा-जाकर लोगो को योजना का लाभ दिलाने के नाम पर इन्ही बरामद मोबाईलो से मन्त्रा ऐप द्वारा उनके बायोमैट्रिक लेकर व उनके आधार कार्ड की फोटो लेकर बैको में उनकी डजानकारी के बिना खाता खुलवा देते है तथा पूरे जनपद में अबतक 145 फर्जी एकाउन्ट जनसेवा केन्द्र के माध्यम से फिनो बैंक में खोलकर पैसे का आनलाईन ट्रान्जेक्शन कर चुके है । इसी सम्बन्ध में हमलोगो ने दिनाक 12-08-19 को व 13-08-19 को कुलदीप पुत्र प्रेम सिंह नि0 हरियाणा के बैंक एकाउन्ट को हैक कर 1. प्रियंका रावत पत्नी महादेव रावत 2. सिताराम पुत्र सेठई नि0 ग्राम पतरेंगवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के फर्जी एकाउन्ट खोलवालकर 162,000( एक लाख बासट्ठ हजार रूपया ) हैक कर निकलवा लिये थे।
पुलिस टीम-
1-नि0 मनोज कुमार पन्त प्रभारी साइबर सेल,2-नि0 सुनील राय प्रभारी नि0 पनियरा,3-नि0 शशांक शेखर राय मय टीम प्रभारी सर्विलांस,4-हे0का0 प्रफुल्ल कुमार यादव,5-का0 आलोक पाण्डेय


Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...