
महराजगंज (डीवीएनए)। मुखबीर के सूचना पर ग्राम-बलहिखोर निचलौल रेंजमें वन विभाग की टीम ने छापा मार कर 10 बोटा साखू ताजा बरामद किया व अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
इस बरामदगी में सुरक्षा प्रभारी कासिम अली, राजेश यादव, अमर विश्वकर्मा,वीरेंद्र मौजूद रहे।