
महराजगंज (डीवीएनए)। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर वामा सारथी (उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वाधान में पुलिस लाइन परिसर महराजगंज में पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानंद के अलौकिक विचार, जीवन मुल्यों, आदर्श व उनके सिद्धांतों के अनुसरण हेतु प्रेरित किया गया। युवाओं एवं बच्चों में मिष्ठान एवं चॉकलेट का वितरण किया गया । तत्पश्चात यूथ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस के परिवारी जन तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।