
बुलंदशहर (डीवीएनए)। सिकंदराबाद क्षैत्र के दिल्ली रोड स्थित एक कब्रिस्तान में डेढ़ दर्जन से अधिक मृत कौए मिलने से हड़कम्प मच गया, पशु चिकित्सकों की टीम ने कौवों के सैम्पल लेकर आईवीआरआई बरेली भेज दिया, बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर लिए कौवों के नमूने लिए गये।
एक साथ भारी संख्या में मृत कौए मिलने में जिला प्रशासन की धड़कन बढ़ गयी, यह घटना एक दिन पूर्व की बताई जा रही है।