
बांदा (डीवीएनए)। कमिश्नर को कमतर आंकने वाले हो जाये होशियार, नये कमिश्नर ने कमान संभालते पहली मंडलीय समीक्षा बैठक में अपने तेवर साफ कर समझा दिया की हम हैं चौकीदार। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सभी कार्य नियमानुकूल करने के निर्देश दिए। कहा कि छूटे पात्र लोगों को पेंशन दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। जितने लाभार्थियों के आवेदन पत्र लंबित हैं, उनका निस्तारण 31 जनवरी तक सुनिश्चित कराया जाए। ग्राम पंचायतों में कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था हो और दीवाल पर उनके नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किए जाएं।
सर्किट हाउस सभागार में आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों की पहली समीक्षा बैठक ली। सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि टीकाकरण के कार्य का प्रभावी रूप से पर्यवेक्षण कराया जाए। पर्यवेक्षण से संबंधित जो कर्मचारी सही ढंग से कार्य नहीं करें, उनका वेतन रोक दिया जाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं की अधिक से अधिक डिलीवरी सरकारी अस्पतालों में कराई जाए और एएनएम व आशा नियमित रूप से संपर्क में रहें। जहां सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी कम होगी उस क्षेत्र की जांच कराई जाएगी।
संवाद विनोद मिश्रा