
महराजगंज (डीवीएनए)। सुनौली डंडा हेड पिलर नंबर 519 के समीप एसएसबी व वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा गुरूवार की अपरांह लगभग 3 बजे संयुक्त रुप से गश्त के दौरान एक अभियुक्त आता हुआ दिखाई दिया, रोक कर तलाशी लिया गया तो उसके पास से कामन क्वेल जिंदा 16 नग बरामद किया गया, जिस का वैज्ञानिक नाम काटनिक्स है।
पकड़े गए अभियुक्त का नाम पता पूछा गया तो बताया मंजूर आलम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी आराजी सरकार उर्फ केवटलिया टोला फरेन्न्दी धौराहरा तहसील नौतनवा जिला महाराजगंज को पकड़ कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है