7 वर्षीय बालक का अपहरण कर फिरौती मांगने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

7 वर्षीय बालक का अपहरण कर फिरौती मांगने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुशीनगर (डीवीएनए)। जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 30.12.2020 को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत आदित्य वर्मा उम्र 07 वर्ष को 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटर साईकिल से अपहरण कर लिया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 509/2020 धारा 363 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत करते हुए अपहृत की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगायी गयी थी इसी बीच अपहर्ताओं द्वारा अपहृत की मां से व्हाट्सएप काल द्वरा 20 लाख रूपये फिरौती मांगी गयी थी।
दिनांक 01.01.2021 को पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से अपहृत आदित्य को 36 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा अभियुक्त यशवन्त कुशवाहा पुत्र प्रसाद कुशवाहा सा0 सरया बुजुर्ग टोला रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना की साजिश में शामिल अन्य अपहर्ताओं को चिन्हित करते हुये गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें लगायी गयी थीं। जिसके क्रम में आज दिनांक 02.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना पटहेरवा,स्वाट, सर्विलांस व साईबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अन्य अपहर्ताओं/अभियुक्तगण क्रमशरू दीपक गोङ पुत्र संतोष गोङ सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,.अरबाज अंसारी पुत्र सरफुद्दीन अंसारी सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, अभिषेक चैहान पुत्र सीताराम चैहान सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, कलामुद्दीन उर्फ डोला पुत्र हारुन सा0 शिव सरया रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, सुमन्त वर्मा पुत्र नरेश वर्मा सा0 मल्लूडीह वार्ड नं0 7 सिद्धार्थनगर थाना कसयां जनपद कुशीनगर, रुस्तम पुत्र कमरुद्दीन अंसारी सा0 मल्लू डीह थाना कसया जनपद कुशीनगर तथा एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 509/2020 में धारा 364ए/120बी/34 भादवि0 में तरमीम करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी
अभि0गण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दो अदद मो0सा0 प्लेटिना ,स्प्लेन्डर प्रो तथा 08 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के बरामद।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...