जीआरपी आगरा कैंट ने इनामी बदमाशों को पकड़ा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

जीआरपी आगरा कैंट ने इनामी बदमाशों को पकड़ा

आगरा। (डीवीएनए)थाना जीआरपी आगरा कैण्ट द्वारा 10 हजार के ईनामिया सहित  02  अभियुक्त को 04 जोडी पायल सफेद धातु व नकद 27900 रू0 व 02 अदद मोबाईल  कीमत करीब 21000/- रुपये चोरी के साथ गिरफ्तार  किया गया।

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मु. मुश्ताक द्वारा शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे है। 
अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शुक्रवार को रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट के सर्कुलेटिंग एरिया में बनी नूरी मस्जिद के पास से शातिर किस्म के इनामिया अपराधी  राशिद उर्फ मोनू पुत्र मोहर्रम दीन  व अन्य शातिर अपराधी अनस खान उर्फ भोलू पुत्र अनीस खान को गिरफ्तार किया है। ये दोनों 10 हजार के ईनामिया हैं। 
इनके पास से 4 जोड़ी पायल सफेद धातु व नकद 27900 रू0 व 02 अदद मोबाईल  कीमत करीब 21000/- रुपये बरामद किए गए हैं। इन दोनों पर अलग अलग थानों में अभियोग पंजीकृत हैं। पूछताछ में  दोनो ने बताया कि साहब हम दोनो ने राहुल सोनी उर्फ राजीव पुत्र शिवकुमार निवासी तकरोही इन्द्रानगर लखनऊ तथा अजय पुत्र लज्जाराम नि0 ग्राम पानीघाट परिक्रमा मार्ग थाना बृन्दावन मथुरा के साथ मिलकर फरवरी-2020 मे श्रीधाम एक्स0 के स्लीपर कोच से एक लाल रंग का ट्राली बैग जो सीट के नीचे रखा था चोरी किया था।
जिसे लेकर हम आगरा कैंट रेलवे स्टेशन उतरकर रोड़ के रास्ते गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर गये स्टेशन के पास बैग को काटकर देखा तो उसमे सोने व चांदी के जेवरात व बच्चे का झूला कपड़े व खाने का सामान था।
  जिसमे से हमने सोने व चादी के जेवरात निकालकर बैग को शेष सामान के साथ वहां खड़ी मालगाड़ी में फेक दिया था जो उस बैग मे से सोने-चादी के जेवरात मिले थे उनमे से हम दोनो के हिस्से मे एक हार, 02 चूढ़ी , 02 अंगूठी, एक जोड़ी ईअर रिंग सोने के व 13 जोड़ी पायल चांदी की आये थे जिसमें से यह 04 जोड़ी चांदी की पायल हमारे पास थी।
 शेष सोने का सामान व 09 जोड़ी पायल किसी अन्जान व्यक्ति को मजबूरी बताकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास 1,00,000/- रू0 मे बेच दिये थे।जिन्हे हमने 50-50 हजार रुपये हम दोनो ने आपस में बांट लिये थे , यह जो रूपये हमसे बरामद हुये है यह उन्ही रूपयों मे से शेष बचे रूपये है।
बाकी रूपये हमने अपनी मौज मस्ती व आवश्यकताओ मे खर्च कर लिये आज हम इन पायल व मोबाईलो को बेचने आये थे व नये साल पर ट्रेन मे चोरी करने के इरादे से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन आये थे हम योजना बना ही रहे थे कि आप लोगो ने हमे पकड़ लिया। 
हम लोग साथ मिलकर इसी प्रकार ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में S.H.O संजय खरवार प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैंट ,S.S.I अनुराग यादव थाना जीआरपी आगरा कैण्ट, उ0नि0 सुनील कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट, का0 3184 आशीष तिवारी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट, का0 1677 उमेश चन्द्र थाना जीआरपी आगरा कैण्ट, का0 754 सुशील तिवारी थाना जीआरपी आगरा कैंट शामिल हैं।

 संवाद:- दानिश उमरी 

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...