
मुरादाबाद। ( डीवीएनए ) विकास खंड भगतपुर टाण्डा के गांव सरदार नगर निवासी युवक की शनिवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुलदीप (21) पुत्र बृजलाल निवासी सरदार नगर थाना भोजपुर शनिवार की सुबह पास के ही गाँव रानीनागल में मजदूरी करने गया था। मकान के बराबर से 11 हजार की बिधुत लाइन गुजर रही थी। लोहे की फंटी से कुछ कार्य कर रहा था। अचानक वहीं पर बिजली के करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीणों के द्वारा घर वालों को सूचना दी गई।
सूचना पाकर घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की खबर जैसे ही परिवार के लोगों को मिली तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कुलदीप की मौत की खबर सुन पूरा गांव स्तब्ध रह गया। कुलदीप चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पूरे परिवार के भरण पोषण करने की जिम्मेवारी कुलदीप पर ही थी । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ग्रामीण राजमिस्त्री का काम करता था।
संवाद :- मौहम्मद अली
Digital Varta News Agency