
लखनऊ (डीवीएनए)। आपको जानकर जरूर हैरानी होगी कि आखिर क्यों छह दुकाने 30 फिर गहरे गड्ढे में समा गयी, जिससे वहा अफरा तफरी मच गयी, जिसकी दुकाने थी वह तो बरबाद हो गया और सिर पिटने लगा।
यह हैरान करने वाला मामला लखनऊ में सोमवार की सुबह का है,चैक थानाक्षेत्र स्थित फायर स्टेशन के सामने बनी छह दुकानें सुबह करीब आठ बजे जोरदार आवाज के साथ करीब 30 फीट नीचे जमीन में धंस गई, इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, सूचना मिलने पर दुकानदार व पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि यह घटना सुबह हुयी और उस समय सभी दुकानें बन्द थी, इन दुकानों का सारा माल और मलबा करीब 30 फीट नीचे गड्ढे में चला गया।
आटोपाट्र्स व्यवसायी कमल, राहुल और अवनीश अग्निहोत्री ने बताया कि सुबह वह सो रहे थे, तभी उन्हें फोन किया आया और घटना की जानकारी मिली, वह आनन-फानन में भागकर दुकान पहुंचे तो अपनी तबाही का मंजर देखा।
वही आसपास के लोगों ने बताया कि जहां दुकाने बनी थीं उसकी गहराई काफी अधिक थी और गहरे गड्ढे में मिट्टी न भर कर पिलर पर ही तीन मंजिला दुकाने बनाई गई थी, पिलर जर्जर होकर गिर गयी जिससे यह घटना हुयी।