
मुरादाबाद (डीवीएनए)। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय किसरोल (बालक) में विंटर स्वेटर , जूता, मोजा तथा अन्य सामग्री का वितरण मुरादाबाद के सांसद डॉ एसटी हसन द्वारा कराया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नाईब शहर इमाम मुफ्ती सैयद फेहद अली व संचालन बी आर सी राहुल शर्मा ने किया।
इस अवसर पर सांसद डॉक्टर सैयद तुफैल हसन ने कहा कि इस स्कूल के बच्चे हमेशा पीटी तथा खो-खो में जिला स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करते आ रहे हैं जिसका श्रेय स्कूल की प्रधानाध्यापिका व अध्यापिका को जाता है, उनके द्वारा ऐलान किया गया के सांसद निधि से प्राथमिक विद्यालय किसरोल (बालक) में एक कमरे का निर्माण उनकी सांसद निधि द्वारा कराया जाएगा तथा सांसद निधि मिलने के बाद उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय किसरोल (बालक) में अन्य कार्य भी कराए जाएंगे।
अध्यक्षता कर रहे शहर इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली ने स्कूल प्रधान अध्यापिका की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की, उन्होंने कहा के यह स्कूल किसी प्राइवेट अंग्रेजी स्कूल से कम नजर नहीं आता।
इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका नाजिया परवीन विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष फिरोज जहां उपाध्यक्ष रूबीना परवीन शाहीन अंजलि हदीसा अलीमुद्दीन मन्नान आदि मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेहाना परवीन ने सभी मेहमानों का स्कूल आने पर धन्यवाद दिया
संवाद उबैद वारसी