
अमेठी-डीवीएनए। अमेठी थाना क्षेत्र के महराजपुर में 30 अप्रैल को सरे बाजार बाइक सवार युवकों ने राहुल सिंह को पहले जमकर पीटा, फिर गोली मारकर घायल कर दिया। राहुल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ताला थाना अमेठी कोतवाली किसी काम से महाराजपुर बाजार गए थे । अभी वह गाड़ी से उतर ही रहे थे कि ग्रामीण बैंक के सामने पहुंचे बाइक सवार युवकों ने उनकी जमकर पिटाई की और राहुल सिंह के पेट में गोली मार दी थी । जिला अस्पताल से गंभीर रूप से घायल राहुल सिंह को लखनऊ रेफर कर दिया जहां उनकी मृत्यु हो गई।
परिजनों की तहरीर कायम मुकदमे में 9 लोगों को नामजद किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अजय सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी शिवाकान्त उर्फ राजा तिवारी पुत्र शेष मणि तिवारी निवासीगण ताला थाना अमेठी व बजरंग बहादुर सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी महराजपुर थाना अमेठी को ककवा रोड़ के पास से 08 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 03 अदद लाठी नरौनी संपर्क मार्ग के पास से बरामद हुयी ।