
गोरखपुर-डीवीएनए। आल इंडिया मानवाधिकार संगठन के गोरखपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद ने कोरोना से जंग में जागरूकता को ही कोरोना से लड़ने का हथियार बताया।उन्होंने कहा जागरूकता से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है।
मोहम्मद रजि ने जनता से अपील की और कहा कोरोना महामारी ने पिछले साल से ज्यादा खतरनाक तरीके से देश के साथ हमारे शहर में पांव पसार लिया है,जिसके कारण रोजाना काफी मौतें हो रही हैं,जनता को जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाना चाहिए और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए। मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना चाहिए। उन्होंने अपने समाज के लोगों से अपील की और कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार नमाज भी मस्जिद के बजाय अपने घरों में ही अदा करें।