
पीलीभीत (डीवीएनए)।कोरोना संकट काल में प्रतिबंध के बावजूद जीत के बाद नजीरगंज के ग्राम प्रधान ने सर्मथकों संग विजय जुलूस निकाल। दसकी सूचना मिलने पर सेहरामऊ उत्तरी थाने में प्रधान समेत पांच नामजद और 15 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सेहरामऊ उत्तरी थाना प्रभारी आशुतोष रघुबंशी ने बताया कि ग्राम पंचायत नजीरगंज के प्रधान राजेश ने जीत के बाद विजय जुलूस गांव में निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर ही भेजी गई थी। कोई मौके पर तो जुलूस निकालता नहीं मिला। मगर ग्रमिणों से जानकारी करने पर जुलूा निकालने कि पुष्टि हुई। उसी आधार पर अभी फिलहाल चैकी इंचार्ज सुलतानपुर पुष्पेद्र सिंह की ओर से प्रधान राजेश, हंसराज हरिओम ,श्रीपाल ,रमाकंत और 15 अज्ञात पर निषेधाना उल्लंघन , महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Digital Varta News Agency