
फिरोजाबाद (डीवीएनए)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
जनपद औरेया के थाना अछल्दा क्षेत्र नगला दरियाव निवासी सुधीर कुमार (28) पुत्र विश्राम सिंह बाइक पर सवार होकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से कहीं जा रहा था। बताया जाता है कि तभी थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। दुर्घटना में सुधीर की मौत की खबर के बाद परिजन भी अस्पताल आ गये।