
महराजगंज-डीवीएनए। बृजमनगंज कस्बा निवासी युवा युवा पत्रकार मुनीर आलम उर्फ डब्बू अब नही रहे, आज देर शाम उनका निधन हो गया, निधन की सूचना से पत्रकारों व अन्य लोगों में शोक की लहर दौड़ गई, लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त किया।
बताते चले बृजमनगंज कस्बे के युवा पत्रकार मुनीर आलम अपनी निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे, कुछ दिन पहले वह करोना पाज़िटिव थे और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था बाद में उन्हें खासी की गंभीर शिकायत हुई जिसके बाद उनका आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट भी किया गया जिसमें उन्हें नेगेटिव बताया गया आज शाम को अचानक उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई, घर के लोग उन्हें लेकर केएमसी गए जहां पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा, अभी जिला अस्पताल पहुँचते की रास्ते में ही उनका निधन हो गया।
मुनीर आलम के निधन की सूचना जब कस्बे में फैली तो बड़ी संख्या में क्षेत्र के पत्रकार, जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उनके आवास पर पहुंच गए और गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।