
अमेठी-डीवीएनए।भीड एकत्रित कर जनसभा को संबोधित करने पर प्रधान पति सहित पचास अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा टाण्डा के नवनिर्वाचित प्रधान पति अब्दुल रशीद द्वारा बीती शाम को करोना कर्फ्यू का पालन न करके ग्राम सभा मे दर्जनों ग्रामीणों को एकत्र कर जीत की बधाई दे रहे रहे थे जिसमे खुले आम सोशल डिस्टेंसिग की धज्जिया उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रधान प्रतिनिधि सहित पचास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है । इस सम्बंध में कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा लिख धर पकड़ के लिए टीम मौके पर भेजी गई है ।