
फिरोजाबाद-डीवीएनए। थाना मटसेना क्षेत्र के गांव मटसेना में एक महिला की संदिग्धावस्था में फांसी लगने से मौत हो गयी। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मटसेना क्षेत्र के गांव मटसेना निवासी मेघा (24) पत्नी प्रवीण कुमार की भी संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी लगने से मौत हो गयी। मेघा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र निवासी मृतका के मायका पक्ष के लोग भी आ गये। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी मटसेना ने बताया कि महिला की फांसी लगने से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।