
कासगंज-डीवीएनए। समाजवादी पार्टी कासगंज ने आज पार्टी कैंप कार्यालय विलराम गेट कासगंज पर समाजवादी पार्टी समर्थित दर्जनों नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्र सिंह यादव ने शाल उड़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष आपका होगा । जिला का सम्पूर्ण विकास किया जाऐगा और 2022 मे अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हशरत उल्ला शेरवानी, डां नवल किशोर शाक्य, वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, समर्थ यादव, तनु यादव, संजीव कुमार यादव, हिमांशू शाक्य, पूनम शाक्य, देवेंद्र सिंह लोधी, डां विकास यादव, सचिन यादव,शाहरुख राज,मनोज यादव, ऊषा दिवाकर, महेश चंद दिवाकर, अर्जुन सिंह जाटव, शीला देवी, जितेंद्र यादव, हरिओम शर्मा, विजय कुमार जैन, महेन्द्र सिंह यादव, सत्यपाल यादव आदि लोग उपस्थित हुऐ ।