
कानपुर-डीवीएनए। पटेल नगर चकेरी निवासी शिवशंकर के पिता छोटेलाल रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मी है। रविवार दोपहर सांस की तकलीफ होने पर बेटा अपनी बुजुर्ग माँ रामकुमारी संग हैलट इमरजेंसी पहुंचा। यहां डाँक्टर ने जब चेकअप किया तो बुजुर्ग के शरीर का आँक्सीजन लेवल 96 निकला। बेटे के मुताबिक,पिता निमोनिया से संक्रमित है। घर पर ही इलाज कराने की सलाह दी गयी है। वहीं रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मी का कहना है कि,इन परिस्थितियों से वो घबराये नहीं है,बल्कि आत्मविश्वास और बढ़ गया है।
Digital Varta News Agency