
बिजनौर -डीवीएनए। ग्राम अजदेव खानपुर बाजार स्थित प्राइवेट डॉक्टर खुर्शीद अहमद अपना क्लीनिक चलाते हैं। 10 दिन पूर्व डॉ. खुर्शीद बुखार से पीडित हो गए थे ।
जिसका मेरठ में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया जिससे डॉक्टर साहब का स्वास्थ्य नियंत्रण गिरता रहा। सांस फूलती रही। जिसे हालत गंभीर देख बिजनौर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ऑक्सीजन की किल्लत के कारण पत्नी राहिला खातून अपने पति की निरंतर सेवा करती रही। पत्नी की सेवा से डाक्टर को काल के मुंह से तो खींच लाई, लेकिन अपनी जिंदगी के भवर में खुद फंस गई। तीन-चार दिन से स्वास्थ्य गिरना शुरू हो गया, जिसकी रविवार की रात्रि बिजनौर के एक निजी चिकित्सालय में राहिला ने दम तोड़ दिया। जिसका रविवार को ही दफना कर दिया गया।