
बांदा-डीवीएनए। जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। अतर्रा क्षेत्र में बाइक सवार युवकों को ईंट लदे बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर राहगीरों को चकमा देकर मौके से भाग निकला स घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया स पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
संवाद विनोद मिश्रा