
लखनऊ-डीवीएनए। वर्तमान आपदाकाल में कोविड से ग्रसित रोगियों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता की दिशा में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा किए जाने वाले अथक प्रयासों के तहत ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निर्बाध संचालन किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के क्रम में शुक्रवार को देर शाम तक 05 भरे टैंकरों के साथ एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का बोकारो से चलकर 65.92 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ लखनऊ आगमन होगा।
मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को निरंतरता से संचालित किया जा रहा है एवम रोगियों की आवश्यकनुसार इन ट्रेनों को अविराम गति से संचालित किया जाता रहेगा ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति को समयानुसार उपलब्ध कराया जा सके।