
बांदा-डीवीएनए। चित्रकूटधाम मंडल के एकलौते राजकीय मेडिकल कालेज एल-3 कोविड अस्पताल में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया। पिछले 15 दिनों में यहां 58 कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया। मंडल के तीन जिलों में सबसे ज्यादा 39 मौतें बांदा जिले में दर्ज हैं।
चित्रकूट के 14 और महोबा के पांच संक्रमितों की जिंदगी की डोर टूट गई। यानी मेडिकल कालेज में औसतन हर दिन 3.9 संक्रमित मरीज की जान गई। हालांकि, हमीरपुर जिले से मौत का आंकड़ा शून्य बताया गया है। पंचायत चुनाव परवान चढ़ने से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की मौतें भी परवान चढ़ीं हैं। चित्रकूटधाम मंडल में बांदा मेडिकल कालेज को एल-3 कोविड अस्पताल बनाया गया है। यहां चारों जिलों के गंभीर कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती किए जाते हैं। मेडिकल कालेज प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक पखवाड़े (15 दिन) में 58 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें बांदा की 39, चित्रकूट की 14 और महोबा जनपद की 5 मौतें शामिल हैं। हालांकि, हमीरपुर जनपद में मौतें शून्य दर्शाई गई हैं। सबसे ज्यादा 10 मौतें पांच मई को हुई। इसके अलावा 25 और 29 अप्रैल को 9-9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कालेज प्रशासन का दावा है कि आठ और नौ मई को एक भी कोरोना से मौत नहीं हुई।हमीरपुर में भी पिछले 15 दिनों में मौतें शून्य दर्शाई गईं।
संवाद विनोद मिश्रा