
लखनऊ। सोशल मीडिया पर यूपी के 21 जिलाें में 10 मई तक लॉकडाउन का एक मैसेज वायरल हो रहा है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यूपी में लाॅकडाउन को लेकर अफवाह चल रही हैं। लॉकडाउन बढ़ाया नहीं जा रहा है। मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के नाम से एक मैसेज वायरल हो गया।
InfoUPFactCheck की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि कुछ व्हाट्सएप ग्रुप्स एवं सोशल मीडिया पर प्रदेश के 21 जिलों में 10 मई 2021 तक लॉकडाउन लगाने की भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है। यूपी सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। कृपया भ्रामक सूचनाओं को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से बचें।