
महराजगंज-डीवीएनए। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रूपंदेही जिले में कल गुरुवार से संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा नेपाली प्रशासन ने किया है । इस घोषणा से खासकर सरहदी क्षेत्रों में अफरा तफरी का माहौल है। लोग अधिक से अधिक संख्या में भारत से नेपाल और नेपाल से भारत चले जाना चाहते हैं। जिसको लेकर के सरहद पर लंबी लाइन देखी जा सकती है।
नेपाल सूत्रों के मुताबिक नेपाल के गृहमंत्री राम बहादुर थापा ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बताया है कि नेपाल के 14 जिलों में कल से लॉक डाउन की घोषणा की गई है। जिसमें 10 जिलो में पूर्णतरू लाक डाउन लगा दिया गया है। इधर सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल की रूपंदेही जिला मैं 29 अप्रैल कला गुरुवार से लेकर 12 मई तक पूर्ण सप से लाक डाउन रहेगा। जबकि राजधानी काठमांडू में 29 अप्रैल से 5 मई पूर्ण तक पूर्ण रुप से लाक डाउन रहेगा। वही पर्यटक नगरी पोखरा को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है।