
मुरादाबाद (डीवीएनए )। साइबर लुटेर ठगी के नये नये प्रयोग कर रहे है, अगर आप सावधान नही हुए तो आप भी ठगी के शिकार हो जाएगे, बैंककर्मी बनकर कार्ड एक्टिव कराने के बहाने कारोबारी के पचास हजार रुपये पार कर दिए। जानकारी होने पर पीडित ने एसएसपी से शिकायत की है।
मझोला थाना क्षेत्र के आजादनगर निवासी मोहम्मद दानिश सलीम का अपना कारोबार है। दानिश ने मंगलवार को एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसने एसबीआई में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। नौ अप्रैल को उसका क्रेडिट कार्ड आ गया। दानिश के अनुसार 17 अप्रैल को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए कहा कि क्रेडिट कार्ड एक्टिव नहीं कराया गया है। कार्ड को एक्टिवेट कराने के लिए कुछ जानकारी दे दें। झांसे में लेकर आरोपी ने क्रेडिट कार्ड का डिटेल ले लिया। बाद में खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। जब 23 अप्रैल को दानिश के पास क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट पहुंचा तब उसे ठगी का पता चला। आनन-फानन में उन्होंने बैंक अफसरों से संपर्क किया लेकिन कोई सहायता नहीं मिल सकी। जिसके बाद उसने एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र दिया है।