SISWA MLA प्रेमसागर पटेल ने क्षेत्र के विकास के लिए सदन में उठाई आवाज - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

SISWA MLA प्रेमसागर पटेल ने क्षेत्र के विकास के लिए सदन में उठाई आवाज

महराजगंज (डीवीएनए)। विधान सभा सिसवां के विधायक प्रेमसागर पटेल लगातार क्षेत्र के विकास के लिए सदन में अपनी आवाज उठाते आ रहे है, इनका प्रयास है कि सिसवा विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जाए, और प्रयास भी सफल हो रहा है।
सिसवा विधान सभा के विधायक प्रेम सागर पटेल ने यूपी अबतक से एक मुलाकात में कहा कि मैं अपने सिसवां विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए तत्पर रहता हूं। वित्तिय वर्ष 2021-2022 में अभी तक मेरे द्वारा सदन में विकास को देखते हुए कार्यवाही करने की मांग करने की मागं की गयी है वह इस प्रकार हे।
1- निचलौल के सोहगीबरवा रेंज में दर्जनिया ताल को सुन्दरीकरण कर घड़ियाल रिसर्च सेंटर बनाया जाए।
2- सिसवां विधानसभा के ठूठीबारी एवं मिठौरा को नगर पंचायत बनाया जाए।
3- सिसवां विधानसभा के विकास खण्ड सिसवां , निचलौल, मिठौरा के कतिपय ग्रामों में सड़कों का चैडीकरण कराया जाए।
4- सिसवां में राजकीय आई टी आई स्थापित किया जाए।
5- सिसवा में 33 के वी विधुत गृह लगाया जाए।
6- महिलाओं के सम्मान में सिसवां में महिला राजकीय डिग्री कालेज स्थापित किया जाए।
7- निचलौल में राजकीय मेडिकल कालेज खोला जाए।
8- सिसवां बाजार में स्टेट द्वारा तह बाजारी की वसूली को समाप्त किया जाए।
9- निचलौल के भाठ एरिया में केला संवर्धन केंद्र की स्थापना किया जाए।
10- तहसील सदर के अंतर्गत धान एंव गेहूं गोदाम स्थापित किया जाए।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...