CBI ने 10 और पीड़ितों के लिए बयान, मिले अहम सुबूत - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

CBI ने 10 और पीड़ितों के लिए बयान, मिले अहम सुबूत

बांदा डीवीएनए। सीबीआइ ने यौन शोषण मामले में निलंबित अवर अभियंता रामभवन के शिकार बने 10 और पीड़ितों के बयान लिए हैं जबकि 25 के बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं। इस तरह अब तक 35 पीड़ितों की पहचान हो चुकी है। इनके बयानों से मिले अहम सुबूतों के आधार पर जल्द ही रामभवन के नेटवर्क से जुड़े कुछ और आरोपितों की गिरफ्तारी होगी। पीड़ितों के बयान चार्जशीट में जोड़कर केस को और मजबूत किया जाएगा।
निलंबित अवर अभियंता के घिनौने कृत्यों के सुबूत जुटाने के लिए सीबीआइ पीड़ितों को खोज रही। करीब 12 वर्ष पुराने वीडियो और फोटो के आधार पर बांदा और चित्रकूट समेत आसपास जिलों के पीड़ितों की पहचान की है। सीबीआइ के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि 10 और पीड़ित बच्चों को ढूंढकर उनके बयान लिए गए हैं। जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेशकर जज के सामने बयान दर्ज कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली से गिरफ्तार तीसरे आरोपित को बाल यौन शोषण सामग्री बेचने और पैसा कमाने के लिए डार्कवेब का इस्तेमाल करने के आरोप में पकड़ा गया था। उल्लेखनीय है कि बच्चों के यौन शोषण के मामले में चित्रकूट में तैनात रहे सिंचाई विभाग के अवर अभियंता रामभवन को 16 नवंबर को बांदा से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसकी पत्‍‌नी भी सह आरोपित के तौर पर गिरफ्तार की गई थी। दोनों बांदा जेल में बंद हैं।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...