
लखनऊ डीवीएनए। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 18 फरवरी 2021 को जनपद लखनऊ में एनएसएस के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विद्यालयों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त जनपद लखनऊ के प्रवर्तन दलों द्वारा सीट बेल्ट एवं हेलमेट के प्रयोग, वाहनों में रिफ्लेक्टर के प्रयोग आदि संबंधी चेकिंग की गई, जिसके अन्तर्गत कुल 27 वाहनों का चालान सीट बेल्ट न लगाने पर, 35 वाहनों का हेलमेट न लगने पर तथा 11 वाहनों का रिफ्लेक्टर न लगाने के अभियोग में चालान किया गया।
इसी क्रम में कल परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों द्वारा रॉंग साइड से वाहन चलाने तथा गलत पार्किंग करने के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।