
सहारनपुर डीवीएन। साईकिल की चोरी अगर महिला करे तो कुछ अजीब लगेगा लेकिन यह पूरी तरह सही है, साईकिल की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी नही तो कोई विश्वास भी नही करता।
यह मामला है थाना देवबंद क्षेत्र कस्बे के बाबू राम एंड संस की दुकान के बाहर से महिला ने खुलेआम धड़ल्ले से साइकिल की चोरी, पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, चोरी की इस वारदात को देखने के बाद लोगों ने दांतों तले उंगली दबाई, हर कोई यही सोच रहा है क्या एक महिला भी इस प्रकार से साइकिल चोरी कर सकती है?