
अमरोहा डीवीएनए। गजरौला नैशनल हाइवे 9 कोरल फैक्ट्री के पास रोडवेज बस ने आगे चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार में बैठे तीन युवकों में दो घायल हो गये।
घटना के बाद आनन फानन में मौके पंहुचे राहगीरों ने कार चालक व दूसरे युवको को कार से बहार निकाला वही रोडवेज बस चालक मौके फरार हो गया जब कि लोगों ने परिचालक को पकड़ा लिया।