
महाराजगंज (डीवीएनए)। जिले के विकासखंड नौतनवा के परसा मलिक थाना क्षेत्र के रेहरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर शिक्षक पद पर तैनात हीरालाल मौर्य 2012 से ही प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर शिक्षण कार्य का वेतन लेता रहा है। जिसे परसा मलिक थाना क्षेत्र के पेंडारी चैराहे से गिरफ्तार कर लिया गया तथा विधिक कार्रवाई करने के पश्चात जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त हीरालाल मौर्य वर्ष 2009 से प्रशासन की आंखों में धूल झोकते हुए शिक्षण कार्य का वेतन ले रहा था और वैदिक विभागीय स्रोत से वर्ष 2012 से अब तक नौकरी कर विभाग द्वारा वेतन लेता रहा जिसकी पोल खुलते ही स्थानीय थाना परसा मलिक द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 63/20 की धारा 419,420,467,468 व 471 की भादवी धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
संवाद विनोद वर्मा