
कानपुर(डीवीएनए)। शहर के युवा भी पीएम मोदी से प्ररित होकर लोकल फार वोकल के तर्ज पर आगे बढ़ रहे है। इन युवाओ ने लाकडाउन के दौरान कई लोगो को रोजगार देने का भी काम किया।
शहर में रायपुरवा में शनिवार को आयोजित किये गये एक समारोह के दौरान रेडमील बिजनेस माँल कम्पनी का माइक्रो एटीएम राज्यमंत्री नीलिमा कटियार के साथ ही महापौर प्रमिला पांडेय,एमएल सी अरुण पाठक,भाजपा नेता सुरेश अवस्थी ने लांच किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भारतीय बाजार में सबसे कम दामों पर मिलेगा माइक्रो एटीएम
बताया गया कि,इस प्रोडेक्ट में किसी ही चाईना के प्रोडेक्ट को यूज नही किया गया है। ये पूरी तरह से इंडियन है। ये माइक्रो एटीएम भारतीय बाजार में सबसे कम दामों पर मिलेगा। कम्पनी के फाउंडर आशीष पालीवाल ने बताया कि,रेडमील बिजनेस माँल देश का सबसे बड़ा बी .2 बी फिनटेक प्लेटफार्म बनाकर देश के 17 राज्यों में 70 हजार से अधिक लोगो को अपनी एप से जोड़कर रोजगार दे रहा है। माइक्रो एटीएम के माध्यम से लोग पड़ोस की दुकान से भी नकदी प्राप्त कर सकेंगें।