
कासगंज डीवीएनए। जिला समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका प्रांगण कासगंज में प्रदेश की प्रथम राज्यपाल सरोजनी नायडू के जन्म दिवस को महिला दिवस के रूप में पूर्व सांसद/जिलाध्यक्ष कुँ0 देवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में मनाया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद/जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आज यह महिला घेरा कार्यक्रम प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, उत्पीडन, मंहगाई को लेकर किया जा गया है ।
उन्होने कहा कि महिलाओं के साथ अपराध वेलगाम हो गये हैं महगाई में घर चलाने की समस्या हो रही है उसके वाद गैस के दामों मे रोज बडोतरी की जा रही है महिलाओं की शिक्षा नौकरी, राजनीति में उपेक्षा हो रही है । हमारी पार्टी महिलाओं को पूरा अधिकार व सम्मान देने का कार्य करती है।
पूर्व विधायक/जिलामहासचिव हसरत उल्ला शेरवानी ने कहा कि आज गरीब निराश्रित महिलाओं को पेंशन नही मिल पा रही है इस सरकार में प्रदेश में महिला को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। महिला सभा की जिलाध्यक्ष अशापाल ने कहा कि आज प्रसूति महिलाओं को पोषण की कमी तथा 102 तथा 108 नं0 गाडी मिलने में समस्या हो रही है
बैठक के अन्त में सिढ़पुरा थाने में मुठभेड़ में शहीद हुये कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह को दो मिनट मौन धारण करकर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस मौके पर विजेन्द्र सिंह गौर, रघुनाथ सिंह यादव ओमशिव मिश्रा,लक्ष्मन सिंह, हरिओम शर्मा, कमलेश वर्मा, पूनम वशिष्ठ, सीता शर्मा, राजेश अग्रवाल, मालती कश्यप, उमिला माथुर, रमनू सिंह, सुनीता, लाडली अर्चना सक्सेना, महेन्द्र सिंह कुशवाहा, मनोज यादव मनोरमा सिंह, अर्चना, मंजू यादव, जसवीर कौर, विनीत सविता, उदयभान राजपूत, वृजेश यादव, अभय यादव, शाहरूख राज, संध्या माथुर,पूजा वघेल, कृष्णा पाल, सावित्री देवी, किरन वर्मा, पिंकी वघेल, मीना कुमारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।