स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल, दूषित जलभराव से सता रहा ग्रामीणों को भयंकर बीमारी का डर - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल, दूषित जलभराव से सता रहा ग्रामीणों को भयंकर बीमारी का डर

बिजनोर (डीवीएनए)। धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सलाराबाद के ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन ,ग्रामीणों ने बताया उनके गांव सलाराबाद में वर्षा के दौरान जमा हुआ पानी व घरों की निकासी का पानी नाला न होने के कारण रास्ते में ही जमा पड़ा है जो बेहद दूषित हो चुका है जिसके कारण कभी भी कोई भयंकर बीमारी फैल सकती है।
दूषित पानी गांव में बाल्मीकि बस्ती में भरा हुआ है जिससे कारण ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला, कोविड-19 जैसी घातक बीमारी के चलते और अन्य बीमारी भी फैलने की आशंका है ,ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह से पानी की निकासी कराने की मांग की है साथ ही नाला भी बनवाने की मांग की,शिकायती पत्र लेकर एसडीएम से गांव के दर्जनों लोग मिले जिसमे वीर सिंह, बल करण सिंह, रामकुमार, जगतवीर, शेर सिंह,बिजेंदर, मोनू, राजेंद्र, अनुराग,अर्जुन सिंह, जितेंद्र,सुरेश कुमार, रेखा देवी, आदि लोगों ने गांव की समस्या का समाधान करने की मांग की।
संवाद दिनेश कुमार प्रजापति

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...