आगरा। (डीवीएनए) सी टैट परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार चल रहे। विकास यादव निवासी प्रतापगढ़ व भद्रोही निवासी अमर सहानी को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों बीस – बीस हज़ार रुपए में पेपर उपलब्ध करवाया था।
एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने बताया है कि रविवार को हुई सी टैट की परीक्षा के दौरान पेपर आउट मामले में थाना लोहामंडी में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें से कोचिंग संचालक के साथ दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इस पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड विकास यादव और अमर सहानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गैंग में कई और लोग शामिल हो सकते हैं । जिसकी जानकारी इन लोगों से जुटाई जा रही है। जल्द ही सभी का पर्दाफाश किया जाएगा।
संवाद:- दानिश उमरी