
बांदा (डीवीएनए)। यूपी में इसी माह मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं को देखते हुये जिले से सदर विधायक प्रकाश दिवेदी को मंत्री बनाये जानें की मांग को लेकर अधिवक्ताओं नें बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता विचित्र तिवारी उर्फ अज्जू तिवारी नें की। इन्होने इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश को विकास पुरुष की संज्ञा दी। कहा कि सदर विधायक नें गुणवत्ता पूर्वक विकास का इतिहास लिखा। नोट बंदी रहा हो या कोरोना काल की विभीषिका का प्रचंड समय जनता के सहयोग के संदर्भ मे उनका कार्य ऐतिहासक रहा है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
श्री तिवारी नें कहा कि सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई व्यवस्था के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान है। खास बात यह कि समाज के हर वर्ग में उनकी लोकप्रियता है।
बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित अधिवक्ताओं नें विचित्रवीर तिवारी के संबोधन का समर्थन किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता अविनाश पांडे,दिनेश अवस्थी, यशपाल वर्मा, समेल सिंह,गणेश सोनी, प्रदीप त्रिपाठी,अजय त्रिपाठी, राजेश सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
विशेष संवाददाता