
कासगंज डीवीएनए। कस्बा भरगैन में कोरोना के कारण बीते 10 महीने से बंद कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल शासन के आदेश के बाद आज से खुलने लगे हैं। इस बीच पहले दिन स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। सरकार के इस आदेश के बाद न सिर्फ बच्चों के जीवन में खुशी लौटी बल्कि छात्र-छात्राओं से मिलने के बाद शिक्षकों ने भी अपने जीवन में एक खालीपन को भरा हुआ महसूस किया।
कस्बा भरगैन के भरगैन मशरक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने गुब्बारों, फूलों और मुस्कुराते चेहरों के साथ छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। कक्षा 8 की छात्रा अलका ने बताया कि 10 माह बाद स्कूल आई। आज से स्कूल खुलते ही बहुत खुशी हो रही है। मंगलवार को ही स्कूल बैग तैयार कर लिया था। स्कूल प्रभारी मिलीम खान व सैय्यद राशिद ने कहा कि विभागीय के आदेश के अनुसार स्कूल को बुधवार से संचालित किया गया। शिक्षक औसाफ अली, मनोज कुमार, रूपेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, सुब्हान अली आदि मौजूद रहे।