
महराजगंज डीवीएनए। राजाबारी ठुठीबारी स्थित बृजलाल स्मारक महाविद्यालय के बच्चो ने बुधवार को यातायात जागरुकता अभियान के तहत रैली निकाली।इस दौरान बच्चों ने यातायात नियमों के पालन और नशे की हालत में वाहन न चलाने को लेकर जागरुक किया।
महाविद्यालय परिसर से निकली जागरुकता रैली को प्रबंधक संजीव यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।इस दौरान बच्चों ने श्लोगन लिखे तख्तियों के जरिये यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों को जागरुकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर डीएलएड के विभागाध्यक्ष रीतेश प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाएं बढ रही हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुये हम सभी को वाहन चलाने की जरुरत हैं।दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का हर हाल में प्रयोग करें।
इस दौरान अंजली यादव, सूर्य प्रकाश गुप्ता, बेचन प्रसाद, विद्या चैहान, नाथू यादव व नसरूद्धीन आदि मौजूद रहें।