
महराजगंज (डीवीएनए)। चौरीचौरा कांड शताब्दी वर्ष समारोह की प्रथम संध्या पर गुरुवार की शाम निचलौल ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्मारक पर ब्लाक कर्मियों व सिटी क्लब निचलौल के सदस्यों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर अमर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि अमरीश यादव ने देश के अमर सपूतों को नमन कर शहीद स्मारक पर दीप जला कर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद प्रात: स्मरणीय हैं। उन्होंने कहा कि चौरीचौरा की घटना स्वतंत्रता आन्दोलन को जो तेज प्रदान किया उससे ब्रिटिश हुकुमत हिल गई थी। चौरीचौरा कांड के शताब्दी वर्ष को राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाकर सरकार ने सराहनी कार्य किया हैं।यह कार्यक्रम हर गांव में आयोजित होना चाहिए। इससे राष्ट्रीय चेतना जागृत होगी।
सिटी क्लब अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद अग्रहरी ने कहा कि हम सभी आज सिर उठा कर जी रहे हैं, इसका पूरा श्रेय देश के अमर शहीदों को जाता है।
इस दौरान प्रभारी बीडीओ ओंकारनाथ सिंह, मनोज प्रजापति, रामरतन यादव, धीरु यादव, संतोष वर्मा, शम्भूलाल वर्मा, आनन्द त्रिपाठी, अनमोल अग्रवाल, अक्षत कश्यप, नीतीश गुप्ता, सौरभ पाण्डेय, देवेन्द्र यादव, रीतेश दूबे, अनिल मद्धेशिया, नियाज खां, रवि कन्नौजिया आदि मौजूद रहें।