महिलाओं एवं युवतियों से बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओ पर समाजवादी पार्टी ने दिया ज्ञापन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

महिलाओं एवं युवतियों से बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओ पर समाजवादी पार्टी ने दिया ज्ञापन

मुरादाबाद (डीवीएनए) समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी मन्नू कुरैशी के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा पर एकत्र हुए दिल्ली रोड पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी एव महिलाओं के साथ बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपने के लिए दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस के पीछे सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया सेंट मैरी की ओर से पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाने नहीं दिया गया पुलिस ने उनका रास्ता रोक दिया थोड़ी-बहुत नोकझोंक के बाद सपा कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंचने ही वाले थे की एसीपी अनिल कुमार यादव ए.सी .एम. 2 दलबल भारी फोर्स के साथ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को रोकने पहुंच गए और आगे बढ़ने नहीं दिया पदाधिकारियों ने असिस्टेंट सिटी मजिस्ट्रेट दो एवं एसीपी अनिल कुमार यादव को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

मुरादाबाद महानगर में
निम्नलिखित समस्याओ से महानगर वासी झूझ रहें हैं
1.मुरादाबाद महानगर में सरकारी यूनिवर्सिटी खोली जाए जिससे कि छात्र छात्राओं को छोटी छोटी परेशानी के लिए बरेली के चक्कर न लगाने पड़े जोकि बहुत समय से यूनिवर्सिटी की मांग की जा रही है
2- कपूर कंपनी चौराहे का कट खोलकर चौराहे का सौंदर्यकरण कराया जाए
3- स्लाटर हाउस का जल्द निर्माण किया जाये
4- रामगंंगा तटबंध का निर्माण किया जाये जो की बहुत पुरानी मांग चली आ रही है
5- महानगर मुरादाबाद की रोड और गली मोहल्ले की सड़कों का निर्माण कराये जाएँ जो की सीवर लाइन की वजह से अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई हैं
6- लोको शेड पूल से लेकर इंपीरियल तिराहे तक का फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए
7- बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए
8- महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं एवं छेड़छाड की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा पुलिस वाहन चालको को परेशान ना कर गश्त करें जिससे मनचलों पर रोक लगाई जा सके
9- विपक्षी नेताओं को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से मिलाया जाए ना की नजर बंद किया जाए।

  1. बेरोजगारों नौजवानो को रोजगार उपलब्ध कराया जाए
    11.जुगाडू वाहन मजदूरो चालकों का उत्पीड़न न किया जाये उन्हें रोज़ी रोटी कमाने दी जाये।

महानगर अध्यक्ष हाजी मन्नू कुरेशी महासचिव धर्मेन्द्र यादव हाजी सरताज आलम अंसारी कुशल यादव हारून सैफी हाजी इशरत अली लुकमान खान विवेक चौहान सिद्दीक़ कुरैशी उस्मान अली करीम खान असलम खान मुनाजीर हुसैन सैफी संजीव ठाकुर सद्दाम मलिक सुमित यादव मौलाना शारीक कुरैशी भूरे कुरैशी विनोद कुमार विकल एडवोकेट आदि मुख्य थे,
संवाद , उबैद वरसी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...