
महराजगंज (डीवीएनए)। महराजगंज जिले का एक और लाल आज देश के लिए शहीद हो गया, जब इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।
जिले के ग्राम पंचायत सिसवनिया निवासी 22 वर्षीय चन्द्रबदन शर्मा कश्मीर अंतर्गत अखनूर सेक्टर के चिनाद नदी के पास डयौटी में तैनात थे कि आतंकियों के मुठभेड़ में शहीद हो गए।
जब घटना की जानकारी इनके परिजनों को मिली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।
संवाद विनोद वर्मा