पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार के इनामिया को किया गया गिरफ्तार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार के इनामिया को किया गया गिरफ्तार

महराजगंज (डीवीएनए)। पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 कोतवाली मनीष कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के साथ रात्रि में भ्रमणशील होकर तलाश वांछितध्वारण्टी व देखभाल क्षेत्र के दौरान अंबेडकर तिराहा पर मौजूद थे कि जरिए मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 43 21 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों 1. मिथिलेश सिंह 2.रवि साहनी झनझनपुर मिल पर खड़े है व कहीं जाने की फिराक में हैं। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मुखबीर व हमराही कर्मचारी गण को साथ लेकर तुरंत ही झनझनपुर मिल के पास पहुंचे तो कुछ दूर आगे पुल पर खड़े दो व्यक्तियों की तरफ मुखबीर ने इशारा कर बताया कि यह वही व्यक्ति है जिसके बारे में मैं बता रहा था मुखबीर उक्त व्यक्ति की तरफ इशारा करके वहां से हट गया। प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल द्वारा पैदल ही एकाएक उस व्यक्ति के पास पहुंचे तो वह अचानक सकपका गया तथा वहां से भागने का प्रयास करने लगा। हमराही कर्मचारी गण की मदद से उसको वहीं पर पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम नाम 1. मिथिलेश सिंह पुत्र दीपचन्द्र सिंह नि0 रेहाव थाना कोतवाली महराजगंज 2.रवि साहनी पुत्र रामधनी साहनी नि0 ठाकुर नगर हतवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर बताया जो मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त हैं, को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए समय करीब 10रू00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया कारण गिरफ्तारी से अवगत करा कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया।
अभियुक्तगण का नाम पता-1-मिथिलेश सिंह पुत्र दीपचन्द्र सिंह नि0 रेहाव थाना कोतवाली महराजगंज 2.रवि साहनी पुत्र रामधनी साहनी नि0 ठाकुर नगर हतवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
पुलिस टीम- 1. मनीष कुमार सिंह प्र0नि0 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 2.हे0का0 रमेश यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 3 हे0का0 रामप्रवेश यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 4.हे0का0 रंजीत पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद महराजगंज5.म0आ0 अनीता मिश्रा


Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...