जाटव परिचय सम्मेलन में थामा सपा का दामन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

जाटव परिचय सम्मेलन में थामा सपा का दामन

आगरा। (डीवीएनए)समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार की अध्यक्षता में बलविंदर सिंह जाटव के नेतृत्व में जाटव समाज परिचय सम्मेलन रखा गया। 
 जाटव समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर महानगर अध्यक्ष से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,

महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा यहां पर आए हुए सभी जाटव समाज के लोगों का समाजवादी पार्टी में दिल की गहराइयों से स्वागत है। आपके समाज की एवम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब के संविधान की रक्षा समाजवादी पार्टी को अगर सड़कों पर उतरकर आंदोलन जेल भी जाना पड़े तो पीछे नही हटेगी, वर्तमान भाजपा सरकार इस देश का संविधान बदलने में लगी हुई है अपने तानाशाही रवैया से पूंजीपतियों का पेट भरने के लिए हर समाज के लोगों को प्रताड़ित कर रही है इनके लिए चुनाव के वक्त जनता हिंदू मुस्लिम हो जाती है और चुनाव जीत जाने के बाद किस तरह से जाति धर्म में लोगों को बांटना है तो भाजपा सरकार से सीखे समाजवादी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सब समाज की पार्टी है जिस पार्टी ने वाकई में बिना भेदभाव किए हर समाज के वर्क का सम्मान किया है विश्वास दिलाता हूं आपके समाज के लिए मैं आधी रात में भी पार्टी मेरे कार्यकर्ता आप के सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

महानगर कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंन्त्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा विकास कार्य जो समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए थे।  उन विकास कार्यों से प्रभावित होकर जाटव समाज के सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदयस्ता ली इसी तरह आंगे भी हर समाज को जोड़ने का समाजवादी पार्टी काम करती रहेगी,जिससे आने वाले चुनाव में माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत किया जाए,जिससे जिस तरह वर्तमान भाजपा सरकार मे कानून व्यवस्था जिस तरह ठप पड़ी है अपराधी बेलगाम होकर खुलकर अपराध कर रहे हैं आज उत्तर प्रदेश में जिस तरह का जंगलराज कायम हो चुका है,उसे रोकने को उत्तर प्रदेश विकास, कानून व्यवस्था को ठीक करने के से जो बिछड़ गया है उसको दोबारा पुणे विकास उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के नाम से जाना जाए।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार,कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता,सचिव सुरेश दिवाकर,बलविंदर सिंह जाटव,नीरज कांत,सचिव आजाद बाल्मीक,रोबी पठान,इमरान खान,असलम वारसी,मौजूद रहे।

 संवाद:-दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...