चोरो ने मेन बाजार से बाइक चोरी कर पुलिस को दिया चैलेंज - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

चोरो ने मेन बाजार से बाइक चोरी कर पुलिस को दिया चैलेंज

महराजगंज डीवीएनए। नगर पंचायत बृजमनगंज मे चोरों के हौसले बुलंद हो गये है आये दिन चोरी होना यहाँ आम बात हो गयी है कस्बे के डाकघर रोड से देर शाम एक बाइक चोरी कि घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।
बाईक रामवेलास पुत्र बरखु ग्राम मैनहवा टोला मंझरिया बहादुरी निवासी की थी जो जायसवाल एक एजेंसी कार्य करते है। बाइक संख्या यूपी 56 फ 3698 हौंडा ड्रीम युगा काले रंग की दुकान के बाहर खड़ी थी, देर शाम अपने काम से छुट्टी मिलने पर दुकान के बाहर आये तो जिस जगह गाड़ी खड़ी किया था वहां गाड़ी मौजूद नहीं मिली, आसपास के लोगों से पता किया किंतु गाड़ी का कुछ भी पता नहीं चला, उसके उपरांत दुकान मालिक दिनेश जायसवाल के साथ रामवेलास बृजमनगंज थाना में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुजारिश की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है पुलिस कार्यवाही मे लगी है जल्द से जल्द चोरों का पता लगाया जायेगा।
संवाद विनोद वर्मा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...