नौकरी संवाद अभियान में बेरोजगार युवाओं से हुआ संवाद - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

नौकरी संवाद अभियान में बेरोजगार युवाओं से हुआ संवाद

महराजगंज (डीवीएनए)। युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए नौकरी संवाद अभियान कार्यक्रम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मु0 रिजवान अध्यक्षता में सिसवा ब्लॉक के बड़हरा महंथ में प्रेस कांफ्रेंस कर बेरोजगार युवाओं से संवाद का कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रभारी युवा प्रदेश महासचिव सुमित पांडेय रहें। इस दौरान प्रदेश सचिव त्रिभुवन नरायन मिश्र, पुनीत तिवारी, विनोद सिंह, गुड्डू शुक्ला, विराज वीर अभिमन्यु बिनोद तिवारी ने संबोधित किया। इस अभियान के द्वारा यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने करोड़ो बेरोजगार युवाओं से मिलकर उनसे जुड़ने का संकल्प लिया है ।
इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के हर जिले के ब्लॉकों में जाकर बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी फॉर्म और मिस कॉल के माध्यम से जोड़ेंगे, जिससे युवाओं की शक्ति को संघठित करके उत्तर प्रदेश को एक बेहतर प्रदेश बनाने के संकल्प से कार्यरत होंगे।
उत्तर प्रदेश, जो कभी अपनी युवा शक्ति की वजह से भारत का केंद्रे बिंदु हुआ करता था, आज कई दशक से गैर जिम्मेदार सरकारों की अनदेखी की वजह से बेरोजगारी और प्रवासी मजदूरों की राजधानी के रूप में बनता जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ लाखों युवा अपनी नौकरियों में चयन का इंतजार कर रहे हैं, वहीँ करोड़ो युवा किसी भी तरह के रोजगार पाने से वंचित हैं।
इस कार्यक्रम में सतुत पाठक, फिरोज अंसारी, गुड्डू मद्देशिया, अब्दुसुभान ने अपने अपने समर्थकों के साथ पार्टी का सदस्यता लिया।
आज ब्लॉक स्तर पर युवा कांग्रेस द्वारा प्रारंभ किए जा रहे नौकरी संवाद अभियान में जाहिर खां, आशुतोष, नबीआलम, मानव सिंह, सिकंदर आलम, आबिद, रूमताज, चुन्नू, आनंद कन्नौजिया, तबरेज, अशोक, सोनू विष्वकर्मा, यूसुफ, निवास प्रसाद, जीतन प्रसाद, नाजिर, लालमन, रामदवन, रहमत, रसीद, गणेश यादव पप्पू प्रजापति, श्रवण यादव, राजहंश यादव, अनिरुद्ध यादव, कासिम अली सहित तमाम युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...